Contatti
Info
YouTube Podcast Channel :- https://www.youtube.com/@AmitKumarGuptaPODCASTchannel °→ Welcome to “Normal बातें,” a podcast channel where casual talk meets societal insights. Hosted by Amit Kumar Gupta, this channel delves into the fabric...
mostra di più
YouTube Podcast Channel :- https://www.youtube.com/@AmitKumarGuptaPODCASTchannel °→ Welcome to “Normal बातें,” a podcast channel where casual talk meets societal insights. Hosted by Amit Kumar Gupta, this channel delves into the fabric of society and unravels the threads of events happening around us.
हमारा Channel और हमारा content सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। तो हमसे हमेशा जुड़े रहिए । हमारे YouTube Channel को और बाकी सभी podcast प्लेटफार्म पर हमसे जुड़ जाइए।
mostra meno
हमारा Channel और हमारा content सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। तो हमसे हमेशा जुड़े रहिए । हमारे YouTube Channel को और बाकी सभी podcast प्लेटफार्म पर हमसे जुड़ जाइए।
8 DIC 2024 · How ignorance can deprive a person of many great successes ?
How ignorance will deprive you of great success and your foolish behavior will never help you, will never be able to support you ,
इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम यही देखेंगे की बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि अपने बेवकूफी के कारण कुछ ऐसी चीजों का कारण बनते हैं जो की होना नहीं चाहिए था जो की हो नहीं सकता था सिर्फ ज्ञान नहीं होने के कारण वह उसे बहुत बड़ी से बड़ी सफलता से दूर हो जाते हैं ।
हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में एक कुम्हार के बारे में जानेंगे जो कि किस प्रकार एक हीरे को नहीं पहचान पाने के कारण सिर्फ और सिर्फ उसे 5 किलो गुड़ के बदले भेज देता है ।
यहां पर मुझे जौहरी के बारे में भी जानेंगे जो की सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचना और सच नहीं बताने के कारण ना तो उसे वह हीरा मिलता है और ना ही वह दूसरी बार उसे देख पता है क्योंकि तब तक वह कुमार उसे दूसरे को बेज चुका होता है । और इसी के कारण वह जोहरी पछता रहा होता है कि ना तो मैं कुमार को बताया कि वह हीरा था और ना मैंने उसे खरीदा।
सब्जी वाले ने हीरे को खरीद जरूर पर फिर भी सिर्फ और सिर्फ अज्ञानता के कारण उसने दूसरे जोहरी को सिर्फ और सिर्फ ₹15 में उसे हीरे को खरीदने दिया उसने उसे हीरे को सिर्फ और सिर्फ ₹15 में भेज दिया।
हम सबको इस कहानी से यही शिक्षा लेनी चाहिए कि अगर आपका पास ज्ञान नहीं है तो आपको अर्जित करना चाहिए आपको नॉलेज होना चाहिए आपको पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए ।
आप सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड को लाइक लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो करेंगे और आप हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे ।
7 DIC 2024 · What are the mistakes children often make while reading books, and how can we as teachers prevent this?
हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह देखेंगे कि एक बच्चा अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ रहा है और बहुत सारी गलतियां कर रहा है क्योंकि ना तो उसे बच्चे का पढ़ने पर ध्यान है और ना ही वह बच्चा अच्छे से पढ़ना चाहता है टीचर के लाख समझाने के बावजूद बच्चा समझने को तैयार नहीं है और फिर से वह सारी गलतियों को दोहराता है जो कि उसे नहीं करनी चाहिए थी जो की टीचर के द्वारा कहा जा रहा है कि आप मत कीजिए अगर गलतियां हो रही हैं तो रुक जाइए गलती मत कीजिए गलत शब्दों का उच्चारण मत कीजिए गलत मत पढ़िए किताब को आप मुझे बताइए मैं सही कर दूंगा टीचर का यह कहना है। पर बहुत बार मना करने के बावजूद विद्यार्थी मानने को तैयार नहीं है और फिर भी किताबें वैसे ही विद्यार्थी पढ़ रहा है और आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह देखेंगे कि शिक्षक किस तरीके से बच्चे को ठीक करता है बच्चे को या कहता है कि आप कैसे पढ़े किस तरीके से पढ़ें क्या-क्या गलतियां आप कर रहे हैं और कैसे उसे गलतियों को ठीक किया जा सकता है ।
शिक्षक बच्चों से गलती न करने के लिए कह रहा है और क्यों कह रहा है ?
शिक्षक बच्चों को किस प्रकार किताब पढ़ने को कह रहा है ?
विद्यार्थी को किस प्रकार से किताबें पढ़नी चाहिए ?
विद्यार्थी को अपने शिक्षक की बात सुनकर किताबें पढ़नी चाहिए ?
विद्यार्थी को शिक्षक की बात सही तरीके से सनी चाहिए और उसका पालन करना चाहिए ?
विद्यार्थी को शब्दों का उच्चारण सही तरीके से करना चाहिए ?
विद्यार्थी को शब्दों का उच्चारण सही तरीके से करना चाहिए शिक्षक जिस तरीके से बता रहे हैं ?
शिक्षक के अनुसार विद्यार्थी को शब्दों का उच्चारण सही तरीके से करना चाहिए ?
हम सभी कई बातों को जानेंगे पहचानेंगे कुछ बातें निम्नलिखित ऊपर लिखी हुई है और बाकी जो है हम सब इस पॉडकास्ट के माध्यम से जानेंगे ।
हम यहां पर कोशिश कर रहे होंगे कि हम सही तरीके से यह समझ पाए यह जान पाए कि विद्यार्थी को क्या-क्या आवश्यकता है होती हैं एक किताब पढ़ते समय शिक्षक को क्या कहना चाहिए किस बात पर ध्यान देना चाहिए और कैसे विद्यार्थी अपना जीवन आगे लेकर चले किताब कैसे पढ़ें ।
जरूर है कि आपको मेरी बातें पसंद आ रही होगी और आप हमारे इस पॉडकास्ट चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देंगे और आप हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे और लोगों को भी हमारे बारे में बताएंगे ।
5 DIC 2024 · How should the end of our life be? Full of happiness or only sorrow?
हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह देखने वाले हैं कि हमारा जीवन कैसा होना चाहिए किस तरीके से इसका समापन होना चाहिए आखिर के समय में हमारे आसपास हमारा वातावरण हमारे साथ रहने वाले लोग कैसे होने चाहिए ।
यहां पर हम कई उदाहरणों से यह जाने की कोशिश करेंगे कि हमारा जीवन और हमारे जीवन का अंत कैसा होगा क्योंकि क्या है ना कि अभी फिलहाल जो भी वातावरण में देखा जा रहा है जो भी हमारे आसपास देखा जा रहा है उसको देखते हुए अगर हम यह कहें कि हमारे जीवन सुख में होगा तो शायद गलत है तो हमें यह खुद ध्यान देना चाहिए कि क्या होगा क्या नहीं होगा किस तरह होगा क्योंकि अगर हमें फर्क पड़ेगा तो हम चीजों पर ध्यान देंगे और हम जो है लोगों के बारे में सोचेंगे हम अपना वातावरण अच्छा बनाएंगे उसे वातावरण में हम हर वह काम करेंगे जिससे हमारे लिए वह वातावरण अनुकूल बन जाए ।
बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो कि फिलहाल आम बात बन चुकी है और अभी जो है ना वह बातें नॉर्मल तरीके से सभी के सामने रख दी जाती है पर हां हमें ऐसा ध्यान जो है नहीं देना चाहिए हमें यह ध्यान देना चाहिए कि हम उन सारी की सारी बातों को कैसे ठीक करें क्योंकि सारी की सारी बातें गलत है चाहे वह उसे अस्पताल में हो रहा है जो की कोलकाता में स्थित है । चाहे हमारे पड़ोसी देशों में जो भी चीज हो रहा है जो भी लोगों के साथ हो रहा है जो भी दुर्व्यवहार हो रहा है वह नहीं होना चाहिए था फिर फिर भी कभी हो रहा है और हमें उसे रोकना चाहिए हर वह प्रयास करना चाहिए जिससे वह रुक जाए अच्छा नहीं है गलत बात है ऐसी को ध्यान में रखते हुए मैं इस एपिसोड को रिकॉर्ड किया है और मुझे लगता है कि हां हमें हर एक चीज से फर्क पादना चाहिए हमें ध्यान देना चाहिए और हमें या सोचना चाहिए कि क्या जरूरी है क्यानहीं ।
फिर मिलेंगे हम लोग एक नए एपिसोड में पढा अगर मैं पॉडकास्ट रिकॉर्ड करूं और आप सब सुनकर छोड़ दें तो ऐसा नहीं है ठीक है अपने जीवन में उसको उतरी अपने साथ उसकी रखिए अच्छारहेगा ।
आप सभी का धन्यवाद कि आप हमारे चैनल से जुड़े हुए हैं और आप हमारे पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं ऐसे ही अपना प्यार हमें देते रहिए और अपना समय जो है हमें देते रहिए हमारे इस चैनल को लाइक कीजिए कमेंट कीजिए शेयर कीजिए और जिन्होंने नहीं किया है वह लोग सब्सक्राइब करेंगे फाइव स्टार की रेटिंग देंगे और फॉलो भी करेंगे ।
4 DIC 2024 · Why should you care about what is polluting the environment and how to deal with it?
हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में यह ध्यान देंगे कि पर्यावरण में हमारा प्रसेंस हमारे लिए पर्यावरण क्यों जरूरी है हम कोशिश करेंगे कि हम कई तरह के बातों को यहां पर देखें सुने जाने पहचाने और उसे पर थोड़ा सा विचार करें ।
इस विषय से जुड़े हुए हम कहीं प्रश्नों के बारे में जानेंगे कई प्रश्नों का उत्तर भी ढूंढेंगे :-
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि हमारा पर्यावरण गंदा हो रहा है ?
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि हमारा पर्यावरण हमारे लिए अब अच्छा नहीं है ?
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि हमारा पर्यावरण हमारे लिए अब पहले जैसा नहीं रहा ?
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि हमारा जीवन अब अधूरा रहने वाला है पर्यावरण के कारण क्योंकि पर्यावरण गंदा हो चुका ?
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि जलीय जीवो का जीवन अब अच्छा नहीं है ?
हमें क्यों फर्क मारना चाहिए की धरती पर पानी अब गंदा है प्रदूषण है ?
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि हमारी धरती पर मिट्टी अब गंदी हो चुकी है ?
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि हमारे धरती पर पेड़ पौधों की मात्रा कम हो चुकी है ?
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि हमारी धरती पर पेड़ पौधों की गिनती काम हो गई है ?
हमें क्यों फर्क पढ़ना चाहिए कि हमारा आसपास का वातावरण बहुत ही ज्यादा गंदा हो चुका है ?
मुझे लगता है कि आपको यह पॉडकास्ट एपिसोड बहुत अच्छा लगा होगा एक छोटी सी कहानी कुछ बातें जो कि आपसे जुड़ी हुई है ना तो जरूर है कि आपको पसंद आया होगा मैं और आप जो है हमारे सपोर्ट का समय से जुड़े रहेंगे ।
हमारे इस चैनल को लाइक कीजिए कमेंट कीजिए शेयर कीजिए सब्सक्राइब कीजिए फॉलो कीजिए फाइव स्टार की रेटिंग दीजिए और हमारे साथ जुड़े रहिए ।
2 DIC 2024 · जैसा कि आप सब जानते हैं अगर कोई भी व्यक्ति हमारे साथ कुछ समय गुजरता है या फिर कोई वस्तु हमें बहुत ज्यादा पसंद आती है और अगर अचानक से वह वस्तु आदमी हमसे दूर हो जाए कुछ दिनों के लिए तो उसकी असली अहमियत पता चलती है उसके ना होने पर हमें उसकी कमी महसूस होती ।
हम सभी पॉडकास्ट एपिसोड में घर वालों के बारे में बात करेंगे हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में बात करेंगे जिससे यह प्रूफ हो जाता है कि अगर एक आदमी या वस्तु हमारे साथ नहीं रहता है तो हमें कैसा लगता है ।
आप जरूर हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देंगे और आप हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे ।
30 NOV 2024 · How a teacher helped children learn to study despite forgetting small things ?
जब बच्चे छोटी-छोटी चीजों को भूलने लग जाए हजार बार बताने के बावजूद तब क्या करना चाहिए किस तरीके से उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे बच्चों को एक टीचर पढ़ा रहा होता है और जब उसे यह बात पता चलती है कि बच्चों को छोटी-छोटी बातें याद नहीं है जैसे की इंग्लिश में बनाना केला का स्पेलिंग या फिर अमरूद का स्पेलिंग ; बहुत सारी चीज थी जो कि वह बच्चा भूल चुका था पर फिर भी जो भी हो सकता था वह शिक्षक ने किया और आगे जाकर जरूर है कि वह विद्यार्थी अच्छा करेगा ।
हम कोशिश करेंगे कि इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम कई प्रश्नों का उत्तर जाने जैसे की ,
बच्चों को पढ़ना जरूरी क्यों है?
एक शिक्षक बच्चों को कैसे पड़ता है?
बच्चों को कैसे एक शिक्षक ही अच्छे से पढ़ सकता है ?
जब बच्चे घर वालों की बात ना माने तब बच्चे को कैसे पढ़ना चाहिए ?
छोटी-छोटी बातों को भूलने के बावजूद बच्चों को किस तरीके से पढ़ने में मदद करनी चाहिए ?
बहुत सारी चीज याद न रखने के कारण बच्चों के अंदर किसका डर आ जाता है ?
बच्चे कैसे छोटी से छोटी बातों को जल्दी याद कर सकते हैं ?
जब एक शिक्षक देखा है की बच्चों को पढ़ने में दिक्कत हो रही है तो शिक्षक क्या करता है ?
जब बच्चा पड़ता है तो शिक्षक की भूमिका क्या होती है ?
शिक्षक किस तरीके से बच्चे को पढ़ रहा होता है ?
बच्चों को पढ़ने में शिक्षक किस प्रकार मददगार होता है ?
शिक्षक किस तरीके से बच्चों के साथ बातचीत कर रहा होता है पढ़ते वक्त ?
क्या है ना कि बच्चे मन के सच्चे ना तो ऐसा होता ही है कि बच्चे जो है ना बहुत जल्दी किसी चीज को भूल जाते हैं ना खेलना कूदना भी तो है तो उसे चक्कर में बच्चे बहुत जल्दी किस चीज को भूल जाते हैं भूल ही जाते हैं थोड़ा सा हमें या ध्यान देना चाहिए कि बच्चों को हम कैसे किस तरीके से पढ़ाया किस तरीके से उनका मन लगे कि बच्चे पढ़े लिखे किताबों में थोड़ा अपना समय दे और थोड़ा हम भी ध्यान दें कि हम किस तरीके से बढ़ा रहे हैं अगर कोई कमी है तो उसको पूरा करें कोशिश करें कि बच्चे पर हमारा पूरा का पूरा ध्यान हो जैसे यह टीचर उसे बच्चे पर ध्यान दे रहा है बाकी की बातें आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनेंगे हम जल्दी मिलेंगे अगले पॉडकास्ट एपिसोड में
अगर आपको मैं पसंद आता हूं मेरी बातें पसंद आती है मैं जो आपके लिए लेकर आता हूं वह अगर आपको पसंद आता है तो जरूर आप हमारे इस चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार की रेटिंग जरूर से जरूर करें और आप हमेशा बने रहें ।
29 NOV 2024 · How should a teacher ensure that a student becomes good at studies and concentrates on his studies?
पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह देख रहे होंगे लाइव की टीचर कैसे स्टूडेंट को पढ़ रहा है पढ़ते वक्त वह कौन-कौन सी बातें कह रहा है क्योंकि सारी की सारी बातें उसे स्टूडेंट के हिसाब से की बच्चा कम से कम पढ़ पाए चाहे कुछ भी हो बच्चा अगर पढ़ाई में सही हो जाएगा तो सब्जी सही हो जाएगा तो टीचर हर उसे चीज को अपना रहा है हर उसे शब्द को बोल रहा है क्योंकि बच्चे के लिए जरूरी है चाहे कुछ भी हो पर बच्चा पढ़े बस मतलब जो है बच्चा को पढ़ने चाहिए।
सिर्फ पढ़ने में विद्यार्थी अच्छा ही हो ऐसा कभी हो नहीं सकता हमें यह ध्यान देना चाहिए शिक्षक को हमेशा ध्यान देना चाहिए कि बच्चा को हम कैसे पटाए हम क्या करें कि बच्चा अच्छे सफलता चीजों को जल्दी याद कर पाए बहुत सारे शार्ट ट्रिक भी बताने चाहिए जिससे बच्चा जल्दी से जल्दी कैलकुलेशन कर सके और बच्चा पढ़ाई में अच्छा हो ही जाए इस चीज को भी सुनिश्चित करना चाहिए ।
कई बार यह देखने को मिलता है कि बच्चे चाहते हैं पढ़ने पर फिर भी पढ़ नहीं पाए क्योंकि कभी ना कभी ऐसा देखने को मिलता है कि शिक्षक के गुस्से के कारण शिक्षक के द्वारा डाला गया प्रेशर बहुत ही अच्छा नहीं होता स्टूडेंट के लिए और फिर स्टूडेंट जो है वह गलत है वह डायरेक्शन को अपने लगता है गलत चीज करने लगता है और वैसे भी बच्चे को अब याद तो नहीं हो रहा पढ़ाई लिखाई हो नहीं रही अच्छी से तो फिर उसकी मां जो है वह गलत कामों की ओर ही लगने लगता है और फिर वह ढिट्ठ के रूप में हमारे सामने प्रस्तुत हो जाता है ।
अगर टीचर इस बात पर ध्यान दें कि हमें बच्चों को पढ़ना है हम हर एक चीज करें जो कि बच्चों के लिए जरूरी है चाहे कुछ भी हो बस बच्चा पढ़ना चाहिए बच्चों का पढ़ने में मन लगना चाहिए तो गारंटी है कि बच्चा जो है वह अच्छे से पढ़ पाएगा फिलहाल आप इस एपीसोड में कुछ ऐसे ही बातों को जानेंगे शिक्षक स्टूडेंट उन्हीं बातों को जानेंगे उनके बीच क्या-क्या बातें हो रही है कैसे पढ़ाई हो रहा है उसे विषय में आप जानेंगे ।
ऐसे ही पॉडकास्ट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए और हमारे साथ बने रहिए।
28 NOV 2024 · How can we all increase our learning capacity? How can we use our time effectively?
हम सब अपनी सीखने की क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हैं? । समय का सदुपयोग कैसे कर सकते हैं?
कई प्रकार की किताबें, शिक्षक, विद्यार्थी जीवन और कुछ लोग भी हमें शायद सही चीज सीख पाए पर सुबह का समय हमें हर कुछ सीखने का एक मौका देता है । सुबह का समय हमें हर कुछ दे सकता है जो भी हम चाहे ।
पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की कई सीखना क्यों जरूरी है ।
क्या है ना कि समय और सीखने की चाहत ठीक है दोनों ही एक दूसरे के समानुपाती हैं और मुझे ऐसा लगता है कि हमें दोनों ही चीजों का सदुपयोग करना चाहिए इस्तेमाल करना चाहिए और वह भी बहुत बड़े पैमाने पर इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह जानेंगे पुरी की पूरी बात जाने की कोशिश करेंगे बहुत सारे उदाहरण है और कई ऐसी चीज है जो कि आप जानते होंगे ठीक है परंतु फिलहाल मैं कोशिश किया कि हां आपको इस चीज का इस्तेमाल करते हुए कुछ सिखाया जाए कुछ बताया जाए ठीक है क्योंकि घर पर ही वह सारी की सारी चीज हो रही होती हैं और हमारा ध्यान उसे पर जो है जाता तो है और शायद हम कुछ सीख पाते हैं यहां पर जो है मैं सारी की सारी बातों को आपके सामने रख रहा हूं और कोशिश कर रहा हूं कि आप कुछ सीख सके ठीक है आपको सिखाया जा सके मेरे लिए भी नया है और आपके लिए भी नया है ।
पुरी की पूरी बात यह है कि मैं इस एपिसोड मैं हम लोग सिर्फ और सिर्फ समय और काम करने की क्षमता कम करने का समय अपने बारे में लोगों के बारे में और कुछ सीखने की कोशिश कर रहे होंगे ठीक है क्योंकि समय और काम करने की चाहत ठीक है बहुत जरूरी है और अच्छा काम करना बहुत जरूरी है ।
हम यहां पर कई प्रश्नों के उत्तर भी जानेंगे जैसे की
किताबें क्यों जरूरी है ?
शिक्षक का महत्व क्या है ?
माता-पिता जी के कहने पर सुबह उठकर क्या करना चाहिए ?
शिक्षक गुरु जीवन में क्यों आवश्यक है ?
विद्यार्थी जीवन इतना जरूरी क्यों है हमें उसका उपयोग करना चाहिए अच्छे तरीके से कैसे ?
सुबह का समय हमें क्या देता है ?
अगर हमारे पास ज्यादा समय होगा तो हम क्या कर सकेंगे ?
अगर हम अच्छा जीवन चाहते हैं तो क्या करना होगा ?
अगर हम लोगों को जुड़कर रहना सीखने और खुद भी जुड़ कर रहे तो कैसे ?
बाकी सभी की बातें हमेशा एपिसोड में जानेंगे और कोशिश करेंगे कि अच्छे तरीके से हम सीखें जाने पहचाने समय का सदुपयोग करें और अपना जीवन अच्छे से जिए।
हमारे साथ बने रहिए और लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देना जरूरी हैं।
27 NOV 2024 · How can the goodness of India make you all-rounder?
Why is it necessary to visit and see Indian religious places?
कुंभ मेला :- गंगा जमुना सरस्वती संगम (प्रयागराज)
हम सभी पॉडकास्ट एपिसोड में बहुत सारी बातों को जानेंगे पहचानेंगे सीखने कोशिश करेंगे मुख्यतः जानेंगे कि भारत में आपको क्यों आना चाहिए भारत आपके लिए क्यों आवश्यक है और आप अगर यहां पर आते हैं तो आपको क्या-क्या मिलने वाला है ? वैसे भी भारत में जो है आप फिलहाल बहुत बड़ा कुंभ मेला लगने वाला है आप सभी को जरूर आइएगा ।
हम कोशिश करेंगे की बहुत सारे प्रश्नों का उत्तर जाने पहचाने कुछ मुख्य प्रश्न इस प्रकार है :-
भारत के लोगों को जुड़कर रहने की क्यों आवश्यकता है ?
भारत जोड़ो पदयात्रा क्यों निकाली जानी चाहिए ; यह क्यों अच्छा है ?
भारत के अलग-अलग स्थान पर आपको क्यों जाना चाहिए क्यों घूमना चाहिए?
भारत में अनेक मेला लगता है और आपको वह जानना चाहिए पहचानना चाहिए?
भारत की पवित्रता आपसे क्या कहती है?
भारत को हमेशा एक अच्छे आदमी की आवश्यकता है?
अगर आप चाहते हो कि भारत आपके साथ हैं आपकी मदद करें तो आपको हमेशा उसके साथ देना चाहिए हमेशा उसके साथ रहना चाहिए?
मुझे लगता है कि आपको जानकर अच्छा लगेगा कि भारत आपका इंतजार करता है हर साल इंतजार करता है बहुत सारी ऐसी गतिविधियां हो रही होती है जो कि आपके बगैर नहीं हो सकता तो आपको अपना योगदान देना चाहिए और हमें मौका देना चाहिए कि हम आपके साथ मिलजुल कर रह सके ।
अगर आपको लगता है कि हमारी बातें आपके लिए कहीं से भी जरूरी है और आपको लगता है कि हमारी बातें अच्छी है आपको लगता है कि हमसे जुड़कर रहना चाहिए हमारे चैनल को गो करना चाहिए लोगों तक पहुंचना चाहिए तो आपको Like comment share subscribe follow 5 star rating जरूर से जरूर कीजिएगा और हमेशा साथ बने रहिए ।
भारत की अच्छाई कैसे आपको सर्वगुण संपन्न बन सकती है ? भारतीय धार्मिक स्थलों को देखने और घूमने की आवश्यकता क्यों है ?
26 NOV 2024 · How are my tastes changing the way I look at people in life?
खुद का बनाया हुआ खाना भी अब बहुत अच्छा लगने लगा है दूसरों की अपेक्षा चाहे वह मेरी मम्मी ही क्यों ना हो चाचा ही क्यों ना हो दादी ही क्यों ना हो बहन ही क्यों ना हो ।
भारत में प्रदूषण को देखते हुए भी मुझे कई ऐसे विचार आ चुके हैं जिससे मुझे ऐसा लगता है कि प्रदूषण कहीं ना कहीं हमारी वजह से ही हो रहा है मेरे वजह से ही हो रहा है बहुत बड़ा कारण मैं ही हूं की प्रदूषण पर्यावरण में हो रहा है और बहुत बड़े पैमाने पर हो रहा है ।
लोगों के जीवन को देखते हुए उसको अपने आप से टटोलत हुए ऐसा लगने लगा है कि अब जो है ना वह जीवन में बहुत सारी ऐसी ऐसी चीज आ चुकी है जो कि अब मुझे पसंद नहीं है पर हां बचपन में एक समय ऐसा था जहां पर मुझे वह चीज बहुत ज्यादा पसंद थी अब नहीं है उतनी बार हां पहले बहुत ज्यादा पसंद थी ।
हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में जानने की कोशिश करेंगे कि फिलहाल जो हमारा स्वाद है ना जीवन के प्रति वह कैसे बदल रहा है सिर्फ खाने का स्वाद ही बदल रहा है या फिर कुछ और भी है ठीक है क्योंकि बहुत सारी ऐसी ऐसी चीज हैं ना जो कि हमें आज भी वैसी ही दिखती है जैसे आज से 10 15 साल पहले दिखती थी पर जो लगाव है ना वह आज नहीं रहा जो 10 साल पहले था ठीक है बदलाव हो रहा है पर्यावरण में भी बदलाव हो रहा है जीवन में भी बदलाव हो रहा है पर हां अभी जो है फिलहाल अपने आप पर ध्यान देना मैं प्रारंभ कर दिया है कोशिश करता हूं कि हां उसमें सभी का भी ख्याल रख लो कोशिश करता हूं कि सभी का ठीक से आधार करूं और सभी को पसंद भी करूं सभी के साथ जुड़कर रहूं कोशिश है ।
बाकी की सभी की सभी बातें हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे तो आप हमारे सपोर्ट कास्ट एपिसोड हमारे चैनल से जुड़ जाइए और हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग जरूर से जरूर दे दीजिएगा और आप हमेशा बने रहिएगा हमारे चैनल से भी जुड़ जाइए जल्दी से जल्दी !
YouTube Podcast Channel :- https://www.youtube.com/@AmitKumarGuptaPODCASTchannel °→ Welcome to “Normal बातें,” a podcast channel where casual talk meets societal insights. Hosted by Amit Kumar Gupta, this channel delves into the fabric...
mostra di più
YouTube Podcast Channel :- https://www.youtube.com/@AmitKumarGuptaPODCASTchannel °→ Welcome to “Normal बातें,” a podcast channel where casual talk meets societal insights. Hosted by Amit Kumar Gupta, this channel delves into the fabric of society and unravels the threads of events happening around us.
हमारा Channel और हमारा content सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। तो हमसे हमेशा जुड़े रहिए । हमारे YouTube Channel को और बाकी सभी podcast प्लेटफार्म पर हमसे जुड़ जाइए।
mostra meno
हमारा Channel और हमारा content सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। तो हमसे हमेशा जुड़े रहिए । हमारे YouTube Channel को और बाकी सभी podcast प्लेटफार्म पर हमसे जुड़ जाइए।
Informazioni
Autore | Amit Kumar Gupta |
Organizzazione | Amit Kumar Gupta |
Categorie | Cultura e società , Diari |
Sito | www.spreaker.com |
hindudevil03@gmail.com |
Copyright 2024 - Spreaker Inc. an iHeartMedia Company